डेंटल इम्प्लांट उपचार के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

    ENQUIRY FORM

    डेंटल इम्प्लांट उपचार के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

    डेंटल इम्प्लांट उपचार एक ऐसी सर्जरी की प्रक्रिया है, जो आपके खूबसूरत दांतों को वापिस लौटाती है। ये आपकी स्माइल को बरकरार रखने में आपकी काफी मदद करती है। ये सर्जरी उन लोगों के लिए सहायक मानी जाती है, जो किसी कारण वश अपने दांतों को खो बैठे है या किसी संक्रमण की वजह से उनके दांतों को कोई क्षति पहुंच गई हो। पर कुछ लोगों के द्वारा ये सवाल भी पूछा जाता है की चलो डेंटल इम्प्लांट का चयन हम डेंटिस्ट की मदद से आसानी से कर लेंगे पर इस उपचार को करवाने के बाद हमें किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए और ऐसे में किन खाने की चीजों का हमारे द्वारा चयन किया जाना चाहिए। तो चलते है और इन तमाम सवालों की पंक्तियों को इस लेख की मदद से जानने की कोशिश करते है ;

    क्या है डेंटल इम्प्लांट ?

    • डेंटल इम्प्लांट वह प्रक्रिया है, जहां पर दांत नहीं है वहाँ उसकी जड़ को एक स्क्रू से बदल दिया जाता है, जो की जिरकोनियम, छोटे टाइटेनियम या सिरेमिक स्क्रू से बना होता है। यह उचित स्थान पर सुरक्षित रूप से बिठाया जाता है।
    • दांत से संबंधित समस्याओं के लिए दंत प्रत्यारोपण (डेंटल इम्प्लांट्स) बेहद कारगर है और आपके खाने, बोलने और स्वाभाविक रूप से मुस्कुराने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान है, लेकिन इसको कराने के बाद आपको कई नियमों के पालन करने की जरूरत होती है। हालांकि, ये रोक सिर्फ पहले कुछ महीनों के लिए ही आपको करना है।

    डेंटल इम्प्लांट का चयन कौन कर सकते है ? 

    • वैसे तो इस उपचार का चयन कोई भी कर सकता है। पर डेंटल इम्प्लांट का चयन किसी बच्चे पर अगर करवाना है तो इसके लिए आपको अधिकांश 18 वर्ष की आयु तक का इंतेज़ार करना चाहिए है, और जैसे ही बच्चा 18 से ऊपर का होता है, तो उसके ऊपर आप इस उपचार को करवा सकते है। 
    • मधुमेह, कमजोरी और कुछ अन्य चीजों जैसे गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों के मामले में, जहां पर दर्द होता है उसके लिए डेंटिस्ट आपको उचित दवाइयां देते है। 
    • डेंटल इंप्लांट्स में अनुचित हड्डी भी समस्याग्रस्त हो सकती है, क्योंकि यह उसके साथ जुड़ नहीं सकती है, फिर भी कुछ मामलों में वैकल्पिक तरीकों का उपयोग किया जा सकता है, आपके ऊपर इलाज करने के लिए।

    अगर आपकी उम्र 18 से ऊपर की है, तो इसके लिए आपको लुधियाना में डेंटल इम्प्लांट ट्रीटमेंट का चयन जरूर से करना चाहिए।

    डेंटल इम्प्लांट के बाद आपको किन खाने की चीजों का सेवन करना चाहिए !

    • सर्जरी के लगभग 1 से 2 घंटे तक आपको कुछ भी खाने की इजाजत नहीं होती है। वहीं अगले 24 से 48 घंटों के दौरान आप नरम, तरल आहार ले सकते है। 
    • डेंटल इम्प्लांट के बाद आप आम, केला, संतरा, आड़ू जैसे मुलायम फल खा सकते है। 
    • सॉफ्ट पास्ता जो कि मैकरोनी की तरह चबाने में आसान हो। 
    • उबली हुई सब्जियों का सेवन करना। 
    • मसली हुई सब्जियां जैसे पेस्टो, हुमस, मसले हुए आलू। 
    • जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर क्रीमी गाढ़ा सूप। 
    • अंडा, सॉफ्ट सीफूड, पनीर जैसे प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ। 
    • संतरे, मोसंबी, नींबू पानी जैसे घाव भरने में सहायक विटामिन-सी से भरपूर खाद्य पदार्थ। 
    • मैश किए हुए चावल, जई, नरम ब्रेड। 
    • दूध और मिल्कशेक। 
    • फलों का रस। 
    • योगर्ट (दही) आदि। 

    डेंटल इम्प्लांट उपचार के बाद आपको क्या करना चाहिए ?

    • यदि डेंटल इम्प्लांट के दौरान 3 से अधिक प्रत्यारोपण किए गए है या अतिरिक्त बोन ग्राफ्टिंग हुई है तो आपको 2 से 3 दिनों के लिए आराम करना चाहिए।
    • 24 घंटे के बाद आपको गर्म नमकीन पानी से मुंह का कुल्ला करना चाहिए, ऐसा इसलिए ताकि सर्जरी के दौरान लगे टांके के दर्द से आपको आराम मिल सकें। 
    • अपने दंत चिकित्सक द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करके भी आप इस सर्जरी के दौरान हुए जोखिम को कम कर सकते है। 
    • सर्जरी के दौरान लगे टांके को 10 दिनों में हटवा लेना चाहिए, क्युकि इतने दिनों में आपके टांके सही हो जाते है।
    • आइस पैक को उपचार वाली जगह पर रखना ताकि सर्जरी के दौरान हुए दर्द की समस्या से आप खुद का बचाव आसानी से कर सकें।

    सर्जरी के बाद आपको क्या करना चाहिए ?

    • सर्जरी के 3 घंटे बाद तक आपको कुछ भी खाने-पीने से परहेज करना चाहिए। और 24 घंटे तक भी आपको चिपचिपे खाद्य प्रदार्थ को खाने से बचना चाहिए।
    • डेंटल इम्प्लांट के बाद आपको धूम्रपान या शराब पीने से बचना चाहिए।
    • डेंटल इम्प्लांट के बाद आपको ध्यान रखना है की किसी भी तरह के शारीरिक व्यायाम की चपेट में ना आए।

    डेंटल इम्प्लांट के बाद आपको डॉक्टर का चयन कब करना चाहिए !

    • अगर 24 घंटे के बाद भी खून बहना बंद न हो तो डॉक्टर का चयन करें।
    • अगर दवा लेने के बाद भी दर्द कम ना हो आप डॉक्टर के पास जाए। 
    • डॉक्टर के द्वारा आपके मुंह में रखी कोई चीज अगर निकल जाए, तो भी आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

    डेंटल इम्प्लांट के बाद आपको किन खाने की चीजों से बचना चाहिए ?

    • सर्जरी के बाद कई घंटों या शायद कई दिनों तक गर्म खाद्य पदार्थों और गर्म तरल पदार्थों से बचें। यह आपके इलाज के लिए जरूरी है।
    • किसी भी तरल को पीने के लिए एक स्ट्रॉ का उपयोग करने से बचें। पानी की बोतल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे पानी पीने के लिए आपको पानी चूसने की जरूरत पड़ती है। इससे आपके दांतों पर मसूड़ों पर अनुचित दबाव पड़ सकता है।
    • एल्कोहॉल के सेवन से बचें क्योंकि यह आपके जारी इलाज में बाधा डाल सकता है और इम्प्लांट के आसपास जलन भी पैदा कर सकता है।
    • चाकलेट, कैंडी, चिक्की, पिज्जा जैसे कड़े, सख्त, चबाने योग्य, चिपचिपे खाद्य पदार्थों से बचें। 
    • बादाम, अखरोट, पिस्ता, काजू जैसे हार्ड नट्स खाने से बचें।
    • चाय या कॉफ़ी से बचें क्योंकि ये आपके प्राकृतिक दांतों के साथ-साथ कृत्रिम दांतों को भी दागदार बना ​​देते है। 
    • गैस से भरे हुए पेय से बचें क्योंकि वे आपके दांतों को नुकसान पहुंचाते है।
    • कॉर्न चिप्स, आलू के चिप्स, प्रेट्ज़ेल जैसे स्टार्च युक्त खाद्य पदार्थों से बचें; या आमतौर पर ऐसी किसी भी चीज से बचें जो आपके दांतों में चिपक सकती है।
    • ऐसे बीजों या खाद्य पदार्थों से बचें जो आसानी से टूट जाते है और दांतों या इंप्लांट में फंस जाते है, इस प्रकार में ठीक होने में अधिक समय लग सकता है।
    • कोब, ग्रेनोला, क्रस्टी ब्रेड पर कॉर्न से बचें जिसको चबाने की जरूरत पड़ती है। 
    • कठोर टैको शेल्स, गाजर से बचें। 
    • आइस क्यूब्स से बचें। 
    • धूम्रपान से दुरी बनाकर रखें। 

    डेंटल इम्प्लांट उपचार के बाद किन बातों को ध्यान में रखें ?

    • सर्जरी के बाद कम से कम 48 घंटे तक कुल्ला ना करें। 
    • अपनी डेंटल इम्प्लांट सर्जरी के बाद नियमित ब्रश करना जारी रखें, लेकिन सर्जरी वाली जगह को न छुएं। सर्जरी के एक दिन बाद से ब्रश करना शुरू कर दें। इम्प्लांट या बोन ग्राफ्ट एरिया के पास जाने से बचें।
    • मुंह को स्वच्छ रखने के लिए रोजाना दो बार ब्रश करें।
    • अपने डेंटिस्ट द्वारा सुझाए गए माउथवॉश और फ्लॉस का इस्तेमाल करें।
    • कुछ भी खाने के बाद मुँह से कुल्ला करें।
    • रूटीन कम्पलीट चेकअप के लिए हर 6 महीने में अपने डेंटिस्ट से जरूर मिलें।

    ध्यान रखें :

    अगर आप डेंटल इम्प्लांट ट्रीटमेंट का चयन अपने बेहतरीन दांतों के लिए करना चाहते है, तो इसके लिए आपको लुधियाना डेंटल सेंटर का चयन करना चाहिए। क्युकी इस सेंटर में अनुभवी डेंटिस्ट के द्वारा मरीज के दांतों का इलाज अच्छे से किया जाता है।

    निष्कर्ष :

    डेंटल इम्प्लांट दांतों के लिए काफी बेहतरीन उपचार के रूप में जाना जाता है। इसलिए अगर आपके दांत जड़ से हिल गए है या उनमे किसी भी तरह की समस्या आ गई है तो इसके लिए आपको बिना देरी किए बेहतरीन और अनुभवी डॉक्टर का चयन करना चाहिए।