अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) के दर्द से निजात दिलवाने में जाने कैसे सहायक है इसके उपचार ?

    ENQUIRY FORM

    अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) के दर्द से निजात दिलवाने में जाने कैसे सहायक है इसके उपचार ?

    अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) क्या हैं ?

    अक्ल दाढ़ क्या हैं इसके बारे में हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे हैं..,

    • विसडम टूथ यानि कि अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) मुंह के ठीक पीछे आने वाली एक दाढ़ है, जिसे तीसरी दाढ़ भी कहा जाता है। यह अगर सही दिशा में न निकले, तो दांतों में तेज दर्द होता है।
    • तो वहीं अकल दाढ उन दाँतों के नाम हैं जो आखिर में निकलते हैं। अधिकतर लोगों में चार अकल के दाढ होते हैं – जोकि मुँह के हर कोने में निकलते हैं। 
    • बता दे कि ज्यादातर अकल दाढ जवानी में ही निकलते हैं। जिनकी उम्र 17 से 25 के बीच में होती हैं। 

    अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) के कारण क्या हैं ?

    अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) के बहुत से कारण हैं जिसकी वजह से हमे परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। कुछ अक्ल दाढ़ को हम निम्न प्रस्तुत कर रहें हैं,.. 

    • कभी-कभी अकल दाढ़ टेढ़े-मेढ़े निकलने लगते हैं, जिससे मसूड़े प्रभावित होते हैं और इस कारण दर्द होने लगता है।
    • कुछ मामलों में अकल दाढ़ निकलने के दौरान आसपास के दांत भी काफी प्रभावित होने लगते हैं।
    • कभी-कभी अन्य दांतों की वजह से जब अकल दाढ़ ठीक तरह से नहीं निकलता तो भी दर्द होने लगता है।
    • अगर दांत में संक्रमण हो जाए, तो भी दर्द हो सकता है।

    यदि आपके दांत में कीटाणु लगने की वजह से दांतो में दर्द हैं तो आप लुधियाना में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का उपचार जरूर करवाए। 

    अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) के लक्षण क्या हैं ?

    अक्ल दाढ़ के लक्षण बहुत से है जिनका वर्णन हम निम्न में करेंगे-

    • मसूड़े में सूजन या लालिमा। 
    • मसूडों से खून का बहना। 
    • जबड़ों के आसपास सूजन का आना। 
    • सांसों में बदबू आना। 
    • मुंह खोलने में कठिनाई का होना। 
    • भोजन निगलने में परेशानी का होना। 
    • मसूड़े से मवाद का आना। 

    अक्ल दाढ़ के लक्षणों को यदि आप अच्छे से जान चुके हैं। तो इसके दर्द से निजात पाने के लिए आप लुधियाना में सबसे अच्छा डेंटिस्ट का चुनाव करें। 

    अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) का इलाज क्या हैं ?

    अक्ल दाढ़ के इलाज के लिए डेंटिस्ट पहले आपके दांतो के संक्रमित हिस्से का एक्सरे करवाते ताकि असल परेशानी का उन्हे पता चल सकें। इसके इलावा डेंटिस्ट और किन उपायों का इस्तेमाल करते हैं मरीज़ को दर्द से निजात दिलवाने में उन्हें हम निम्न प्रस्तुत कर रहें..

    • अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) में संक्रमण को दूर करने के लिए डॉक्टर आपको एमसॉक्सिलिन, मेट्रोनाइडेजॉल जैसी एंटीबायेाटिक दवाइयां दे सकते है।
    • यदि आपकी दाढ़ डैमेज हो गई है, तो डॉक्टर इसे पूरी तरह से सर्जरी की मदद से निकाल देगा। ताकि आपको दर्द से राहत मिल सकें।  
    • एक बार संक्रमण साफ हो जाने के बाद आपके दांत को हटाने के लिए डॉक्टर आपके दांत की फिर से जांच करते हैं उसके बाद डॉक्टर दांत के किनारे को भी फाइल कर भोजन और बैक्टीरिया फंसाने वाले खुरदुरे या उबड़-खाबड़ किनारों को हटा देते हैं। 

    यदि अक्ल दाढ़ (Wisdom Teeth) की समस्या ने आपको ज्यादा परेशान कर रखा हैं तो लुधियाना डेंटल सेंटर का चुनाव करें अपने आपको दर्द से निजात दिलवाने के लिए क्युकि यहाँ पर रूट कैनाल ट्रीटमेंट से लेकर हर वो ट्रीटमेंट व सर्जरी की जाती हैं जिससे दांतो की परेशानी से लोगो को आराम मिल सकें।