जानिए दांतों की सड़न से कैसे करें खुद का व मसूड़ों का बचाव !

    ENQUIRY FORM

    जानिए दांतों की सड़न से कैसे करें खुद का व मसूड़ों का बचाव !

    दांतों में सड़न की समस्या क्यों होती है और अगर ये सड़न नसों तक न पहुंचे तो कैसे हम इस समस्या से अपने दांतों का बचाव कर सकते है इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे तो अगर आप भी दांतों में सड़न की समस्या से निजात पाना चाहते है तो इसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ;

    दांतों में सड़न की समस्या कब उत्पन्न होती है ?

    • दांतों में सड़न की समस्या तब उत्पन्न होती है जब आपके मुंह में मौजूद एसिड दांतों की बाहरी परतों को पिघला देता है। वही इसे दांतों में सड़न या दंत क्षय के नाम से जाना जाता है। 
    • नियमित रूप से दांत की जांच कराने से आपके डेंटिस्ट को दांतों के निशान को जल्दी पहचानने में मदद मिल सकती है।
    • बहुत ज्यादा मीठा खाने की वजह से भी दांतों में सड़न की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 
    • नियमित रूप से दांतों की देखभाल न करने की वजह से भी दांतों में सड़न की समस्या उत्पन्न हो जाती है। 

    अगर आप दांतों में सड़न की समस्या से निजात पाना चाहते है तो इसके लिए आपको लुधियाना में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का चयन करना चाहिए।

    दांतों में सड़न का इलाज समय पर न किया जाए तो क्या होगा ?

    • पहली बात तो दांतों में सड़न की समस्या को कृपया हल्के में लेने की भूल न करें। क्युकी दांत में दर्द या उसमे सड़न की समस्या काफी खतरनाक होती है। 
    • हम ऐसा इसलिए कह रहें है क्युकि दांतो में सड़न का इलाज अगर देरी से किया जाए तो ये दांत की नसों का इंफेक्शन आपके जबड़े की हड्डियों तक फैला सकते है।

    कैसे पता लगाए सड़े हुए दांत मसूड़ों तक पहुंचे या नहीं ?  

    • लुधियाना में सबसे अच्छा डेंटिस्ट दांत के परीक्षण के दौरान मुंह की जांच करके प्रारंभिक चरण में ही दांतों की सड़न का पता लगा सकते है।
    • वही अगर आपके सड़े हुए दांत मसूड़ों तक या उसकी नसों तक पहुंच गए है तो ऐसे में आपके मसूड़े हल्के गुलाबी रंग से लेकर कुछ लोगों में गहरे गुलाबी और भूरे रंग के हो सकते है। 
    • इसके अलावा अगर आपके दांतों में पेरियोडोंटाइटिस की समस्या है, तो ऐसे में आपके मसूड़े सूजे हुए, चमकीले लाल, गहरे लाल या गहरे बैंगनी रंग के हो सकते है।

    दांतों को सड़ने से कैसे बचाया जा सकता है ?

    • रोजना दो बार टूथब्रश दांतों को सड़ने से बचाने का सबसे आसान उपाय है इसलिए आपको रोजाना दो बार ब्रश करना चाहिए।
    • खाने के बाद रोजाना कुल्ला करें। 
    • प्रिजर्वेटिव्स या पैक्ड डाइट से बचें। 
    • इस्तेमाल करें माउथवॉश। 
    • शुगर फ्री च्वीइंग गम का प्रयोग करें।
    • इन उपायों को अपनाने के साथ साथ सड़े हुए दांतों से बचाव के लिए आपको रूट कैनाल ट्रीटमेंट (RCT) का चयन करना चाहिए।

    दांतों को सड़न से बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल व सेंटर ?

    • अगर आप भी चाहते है की आपके सड़े हुए दांतों से आपको हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाए और आपके सड़े हुए दांत मसूड़ों व नसों तक न जा सके तो इसके लिए आपको लुधियाना डेंटल सेंटर से रूट कैनाल ट्रीटमेंट (RCT) का चयन करना चाहिए।