दांतों में कैविटी होने से जोखिम कारक क्या हो सकते है और इसे कैसे पाएं छुटकारा ?

    ENQUIRY FORM

    दांतों में कैविटी होने से जोखिम कारक क्या हो सकते है और इसे कैसे पाएं छुटकारा ?

    कैविटी आपके दांतों में वह सतह पर स्थित होती है, जिसकी वजह से यह सतह क्षतिग्रस्त हो जाते है | दांतों में सड़न की वजह से इन क्षेत्र में छोटे-छोटे छिद्र बन जाते है, जिस कारण दांतों में तीव्र दर्द होने लगता है, संक्रमण और दांतों में नुकसान की वजह बनते है | दांतों में कैविटी होने के कई कारण हो सकते है, जैसे की मुँह में बैक्टीरिया का बढ़ना, अधिक मात्रा में नास्ता करना, मीठे पानी का सेवन करना और दांतो को अच्छे से साफ़ न करना आदि शामिल है | 

    लुधिआना डेंटल सेंटर के सीनियर डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों ने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो द्वारा यह बताया की दांतों में कैविटी होने के कई तरह के लक्षण हो सकते है, लेकिन जब कैविटी की शुरुआत होती है तब इसके कोई लक्षण नहीं  होता | दरअसल कैविटी के  लक्षण इस बात पर निर्भर करता है की आपके दांतों में सड़न कितना है और यह कहाँ-कहाँ स्थित है | जैसे-जैसे सड़न बढ़ाते जाता है, वैसे-वैसे ही इसके लक्षण का उजागर होने लगते है, जो की निम्नलिखित है :- 

    • दांत और जाड़ में दर्द होना 
    • दांतों में संवेदनशीलता महसूस होना 
    • कुछ ठंडा, मीठा और गर्म खाने या पीने से दांतों में हल्का-हल्का या फिर तीव्र दर्द होना 
    • दांतों के बीच गद्दे या फिर छिद्र हो जाना 
    • दांतों की सतह पर किसी भी तरह का पर भूरा, काला या फिर सफ़ेद दाग दिखाई देना 
    • जब भी आप कुछ भी चबाते हो तो तीव्र दर्द होता है 

     

    डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों ने यह भी बताया की जिस व्यक्ति के दांतों में सड़न हो जाती है, उनमे कई तरह के जोखिम कारक बढ़ जाता है | जैसे की :- 

    • लार की कमी होने के कारण शुष्क मुँह का होना | 
    • ऐसा खाद्य पदार्थ का सेवन करना जो दांतों में जाकर चिपक जाते है, जिससे यह बैक्टीरिया को बढ़ावा देते है | 
    • लगातार मीठे भोजन या फिर पेय का सेवन करना जैसे की सोडा, सेरेल्स और आइस-क्रीम 
    • पेट में जलन होना 
    • अपर्याप्त तरीके से दांतों की सफाई करना 
    • सोने के दौरान शिशु को दूध पिलाना 

    यह हो सकता कि आपके दांतों में कैविटी की उत्पादन हो रही हो और आपको पता ही न हो | इसलिए अगर आपके दांतों में या फिर मुंह में तीव्र दर्द हो रहा है तो बेहतर है की आप किसी अच्छे दांतों के स्वास्थ्य चिकित्सक के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से इलाज करवाएं ताकि समय रहते आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सके | 

    इसके लिए आप लुधिआना डेंटल सेंटर से परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों प्रोस्थोडोंटिक्स में एक्सपर्ट है और उन्हें 10 से भी अधिक वर्षो का तज़र्बा है,जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते है |