क्या है मसूड़ों में सूजन की बीमारी के इलाज के तरीके ?

    ENQUIRY FORM

    क्या है मसूड़ों में सूजन की बीमारी के इलाज के तरीके ?

    मसूड़े और दांत हमारी हर तरह के भोजन को चबाने में काफी मदद करते है पर सोचे अगर इसमें किसी तरह की परेशानी आ जाए तो कैसे हम इससे खुद का बचाव कर पाएंगे, और मसूड़ों में किसी भी तरह की समस्या होने पर हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है इसके बारे में बात करेंगे और वो कौन से उपाय है जिनको अपना कर हम इस समस्या से खुद का बचाव कर सकते है, तो चलिए जानते है कुछ ऐसे उपाय जो हमारे मसूड़ों के लिए वरदान से कम नहीं है ;

    मसूड़ों में सूजन की समस्या के कारण क्या है ?

    • दांतों की सतह पर अदृश्य, चिपचिपा पदार्थ का लगें होना।
    • आहार में अच्छे और पौष्टिक तत्वों की कमी का होना।
    • शरीर में विटामिन-सी की कमी का होना।
    • दाँतों की अच्छी तरह से देखभाल ना करना भी मसूड़ों में सूजन को उत्पन कर सकता है।
    • इसके अलावा यदि उपरोक्त कारणों की वजह से आपके मसूड़ों में सूजन की समस्या उत्पन हो गई है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में सबसे अच्छा डेंटिस्ट का चयन करना चाहिए।

    मसूड़ों में सूजन की समस्या क्या है ?

    • मसूड़ों में सूजन एक आम गैर-विनाशकारी मसूड़े की बीमारी है। यह मसूड़ों की सूजन का कारण बनता है और इसे मसूड़ों की बीमारी (पीरियडोंटल बीमारी) का हल्का रूप माना जाता है। मसूड़े की सूजन को गंभीरता से लेना महत्वपूर्ण है। क्युकि यह दांतों की गंभीर समस्याओं जैसे पीरियडोंटाइटिस और सभी दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है। 
    • अगर आपके मसूड़ों में भी सूजन की समस्या ने आपको और आपके दांतों को परेशान कर दिया है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का चयन कर लेना चाहिए।

    मसूड़ों में सूजन के लक्षण क्या है ?

    • ब्रश करते समय या फिर खाना चबाते समय, मसूड़ों में से खून का निकलना।
    • मसूड़े में दर्द के साथ सूजन का होना।
    • मुँह में बार-बार बदबू का एहसास होना।
    • दर्द के कारण कभी-कभी दांतों का ढीला पड़ना आदि।

    उपाय क्या है मसूड़ों को सूजन से निजात दिलवाने का ?

    इसके कुछ घरेलू उपायों को हम निम्न प्रस्तुत कर रहें है, जैसे ;

    • नमक के पानी का इस्तेमाल करें। ऐसा करने के लिए आपको पानी हल्का गर्म करना है फिर इस पानी से कुल्ला करे, जिससे आपके मसूड़ों में सूजन की समस्या समाप्त हो जाएगी।
    • लौंग का तेल आप सूजी हुई मसूड़ों में लगाएं, जिससे आप कुछ ही दिनों में काफी अच्छा महसूस करने लग जाएंगे।   
    • नींबू का पानी भी आपके मसूड़ों के सूजन को कम करता है। 
    • मसूड़ों को अच्छी तरह से साफ़ करें।   
    • अच्छा आहार ले ताकि आपके मसूड़ों में किसी भी तरह की समस्या न आए।
    • इसके अलावा आप मसूड़ों की समस्या से निजात पाने के लिए डेंटिस्ट के पास जाकर मसूड़ों की सफाई करवाए।

    अगर आप मसूड़ों में सूजन की समस्या से निजात पाने के लिए इसके उपचार के बारे में सोच रहें है तो इसके लिए आप लुधियाना डेंटल सेंटर का चयन कर सकते है और अगर मसूड़ों में सूजन आपकी गंभीर समस्या बन गई है तो इससे निजात पाने के लिए आप इस सेंटर से रूट कैनाल ट्रीटमेंट को चुन सकते है।

    निष्कर्ष :

    दांतों और मसूड़ों में सूजन या दर्द की समस्या को व्यक्ति को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्युकि ये हमारे शरीर के पूरे स्वास्थ्य से जुड़े होते है, इसलिए इनमे हल्के से भी लक्षण दिखने पर फ़ौरन डॉक्टर के सम्पर्क में आए।