क्लियर एनालाइजर एक ऐसा आधुनिक विकल्प, जो करें दांतों की संरचना को एकदम ठीक

    Enquiry Form

    क्लियर एनालाइजर को दांतों की खराब संरचना को सीधा करने के लिए एक आधुनिक और अदृश्य तरीका माना जाता है | पारंपरिक धातु वाले ब्रेसेस के बिलकुल विपरीत यह एनालाइजर पूरी तरह से पारदर्शी होते है और इसे पहनने के बाद आपके दांतों में किसी भी प्रकार का धातु नज़र नहीं आता है | यह विधि उन लोगों के बीच काफी तेज़ी से लोक प्रिय हो रही है, जो अपने टेड़े-मेढे दांतों को सीधा करवाना चाहते है | यदि आप भी अपने टेड़े- मेढे दांतों की संरचना से परेशान है और अपने दांतों की संरचना को सीधा करने के लिए एक आधुनिक और आकर्षक विकल्प की तलाश कर रहे है तो इसके लिए आप पंजाब के डेंटल हॉस्पिटल में से एक, लुधियाना डेंटल सेंटर से परामर्श कर सकते है | आइये जानते है इस विषय के बारे में विस्तार पूर्वक से :- 

    क्लियर एनालाइजर क्या होता है ? 

    क्लियर एनालाइजर एक आधुनिक ऑर्थोडॉन्टिक उपकरण है, जिसके उपयोग से दांतों की खराब संरचना को सीधा किया जाता है | यह पारंपरिक धातु वाले ब्रेसेस के बिलकुल विपरीत एक अदृश्य और सुविधाजनक विकल्प होता है | आसान भाषा में बात करें तो क्लियर एनालाइजर पारदर्शी प्लास्टिक ट्रे की तरह होता है, जो आपके दांतों में आसानी से फिट हो जाते है और धीरे-धीरे दांतों की खराब हुई संरचना को एक सिरे में लाने का कार्य करते है | क्लियर एनालाइजर को एक प्रभावी सुविधाजनक और अदृश्य तरीका भी माना जाता है, जिससे आप अपने दांतों को बिना किसी ब्रेसेस के सीधा कर सकते है | इसके अदृश्यता, सुविधाजनक उपयोग, कम दर्द और समय की बचत जैसे फायदों के कारण से यह लोगों के बीच काफी मशहूर हो गया है |            

    See also  Tips to keep Teeth in Place

     

    क्लियर एनालाइजर की विशेषताएं 

     

    • क्लियर एनालाइजर बिल्कुल पारदर्शी होती है, जिसे पहनने पर यह लगभग अदृश्य होता है |  

     

    • इसे आसानी से दांतों से उतारा और पहना जा सकता है, जिससे खाने-पीने और ब्रश करने में किसी भी तरह की  कठिनाई नहीं होती है | इसके साथ ही यह मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है | 

     

    • पारंपरिक धातु वाले ब्रेसेस की तुलना में क्लियर एनालाइजर पहनने में सबसे आरामदायक होते है, क्योंकि इसमें किसी भी तरह का धातु के तार या फिर ब्रेसेस मौजूद नहीं होते है | जिसकी वजह से इससे घाव या फिर घर्षण होने की संभावना सबसे कम होती है | 
    See also  7 advantageous points you should know about regular dental check-ups

     

    • हर क्लियर एनालाइजर को व्यक्तिगत के अनुसार ही डिज़ाइन किया जाता है, जिससे यह सुनिक्षित होता है की यह आपके दांतों पर पूरी तरह से फिट हो और दांतों को एक सिरे से सही स्थिति में लाये | 

     

    • क्लियर एनालाइजर आमतौर कम समय में दांतों की संरचना को सीधा करने की प्रक्रिया को पूरा करते है और इसके परिणाम भी बाकी ब्रेसेस के मुकाबले काफी प्रभावी होते है |        

     

    यदि आप में कोई भी व्यक्ति दांतों की ख़राब सरंचना से परेशान है और अपना स्थायी इलाज करवाना चाहते है तो इसमें डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | लुधियाना डेंटल सेंटर के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों पंजाब के बेहतरीन प्रोस्थोडोंटिस्ट और इम्प्लांटोलॉजिस्ट में से एक है, जो पिछले 10 सालों से अपने पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर, उनकी समस्यों से छुटकारा दिला रहे है | इसलिए आज ही लुधियाना डेंटल सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और परामर्श के लिए अपनी नियुक्ति की बुकिंग करवाएं | इसके अलाव आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से चयन कर सकते है |   

    See also  What are the top signs that you need to consult an experienced dentist?