लुधियाना में रूट कैनाल ट्रीटमेंट किस से करवाएं? पंजाब में सबसे अच्छा रूट कैनाल ट्रीटमेंट डेंटिस्ट कोण है?
आखिर क्या है ये रूट कैनाल ट्रीटमेंट ?
आज के इस लेखन में हम रुट कैनाल ट्रीटमेंट के बारे में चर्चा करेंगे….,,,
- बता दे कि दाँत भरवाने या रूट कैनाल ट्रीटमेंट एक प्रकार का डेंटल ट्रीटमेंट है जोकि संक्रमित दांतों को सही करने और उन्हें डैमेज होने से बचाने के लिए किया जाता है. यह संक्रमित या टूटे हुए दांत के कारण होने वाले दर्द से हमें राहत भी दिलाता है.
- दूसरी बात लगभग हर कोई अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार जरूर दंत भरने के लिए जाता है। बता दे कि दंत भरना मुख्य रूप से गुहा गठन के कारण क्षय का इलाज करता है।
दंत भरने या दांतो का इलाज कैसे होता है:
- दंत भरने की प्रमुख विशेषताओं में एक सामयिक संज्ञाहरण के उपयोग से इलाज की साइट को कम करना शामिल है
- दाँत से क्षीण या नाजुक हिस्से को साफ करना
- अमलगाम या समग्र भरने से दाँत को बहाल करना ताकि पता लग सके कि दांत सही से लगा है या नहीं |
दंत भरने के इलाज की कीमत भारत में कितनी है ?
- यहाँ ये गौरतलब है कि भारत में समान्तः एक दांत लगाने कि कीमत का खर्चा 1000 से 1200 के बीच में लग सकता है
- तो वही सोने के दांत लगवाने की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये तक की पड़ जाती है लेकिन इसकी कीमत सोने के दांत की शुद्धता और वजन के हिसाब से लगती हैं
किन लोगों को दंत भरने या रूट कैनाल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए :
- बता दे की यदि आपके दाँतों में अत्यधिक दर्द है या कैविटी कि शिकायत है तो आप इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर सकते है
- दूसरी बात यदि आपके दाँत की पल्प में इन्फेक्शन हो गया है तो ऐसी स्थिति में इन्फेक्शन को हटाने के लिए रूट कैनाल ट्रीटमेंट की जरुरत आपको पड़ सकती है
सुझाव :
यदि आप लुधियाना में हो और दांतो के दर्द से परेशान हो तो एक बार लुधियाना में रूट कैनाल ट्रीटमेंट के डॉक्टर डॉ. बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों जी से जरूर मिलें |
दाँत भरवाने या रूट कैनाल ट्रीटमेंट के बाद किन बातों का रखें ध्यान :
- यदि आपने रूट कैनाल ट्रीटमेंट करवाया हैं तो आपको इसके तुरंत बाद सख्त पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए,सख्त पदार्थ जैसे नट, बीज आदि
- इसको करवाने के तुरंत बाद हमें नरम खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए और जितना हो सकें चिपचिपे खाद्य पदार्थों( कैंडी, कैरेमल) से बचना चाहिए
इसको सही होने में समय कितना लगता है?
- अगर आपको गंभीर दर्द या बेचैनी है जो एक सप्ताह से अधिक का समय ले रही है , तो इसके लिए बिना समय गवाए आप अपने स्वास्थ्य सेवा चिकित्सक से सलाह जरूर ले
- बता दे कि मुंह के दर्द से ठीक होने के लिए और अपनी सामान्य खाने की आदतों पर वापस जाने में आपको एक सप्ताह का या फिर इससे ज्यादा समय लग सकता है,और कही न कही ये समय हमारे दर्द पर भी निर्भर करता है |
निष्कर्ष :
अंत आपसे यही अनुरोध है कि अगर आप दांतो के अत्यधिक पीड़ा से परेशान है तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह लेकर किसी अच्छे डेंटिस्ट को जरूर दिखाए या अगर आप लुधियाना में रहते है तो एक बार लुधियाना डेंटल सेंटर में आकर, यहाँ के डेंटिस्ट स्पेस्लिस्ट डॉ. बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों जी से मिले और अपनी दांतो से जुडी परेशानी से निज़ात पाए |