डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कैसे किया जाता दांतों को सफ़ेद करने के लिए बायोलेस लेज़र

    ENQUIRY FORM

    डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कैसे किया जाता दांतों को सफ़ेद करने के लिए बायोलेस लेज़र

    लुधियाना डेंटल केयर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों ने यह बताया कि उनके हॉस्पिटल में दंत चिकित्सा और कॉस्मेटिक दंत चिकित्सा प्रक्रिया जैसे मौखिक अल्सर और घाव को हटाने के लिए लेज़र थेरेपी का उपयोग किया जाता है | इसके साथ ही मसूड़ों को फिर से आकार देने और पूरे मुख में पुनर्वास के रूप में मुकुट को लम्बा करने के लिए आधुनिक डेंटल लेज़र ट्रीटमेंट का उपयोग किया जाता है | इसके अलावा लेज़र ट्रीटमेंट से पेरिओडोंटल थेरैपी भी की जाती है | 

     

    अब जैसा की आप सभी जानते है की नरम ऊतकों प्रक्रियाओं के अलावा लेज़र ट्रीटमेंट के उपयोग से दांतों को सफ़ेद भी किया जाता है और दांतों में दर्द चिकित्सा के रूप में भी किया जाता है | इसलिए व्हिटनेनिग के मामलों में सबसे से ज़्यादा बायोलेस लेज़र का उपयोग किया जाता है | इसमें कोई भी पोस्ट-ऑपरेटिव सवेदनशील नहीं होता और दर्द से पीड़ित रोगियों के लिए इस लेज़र का उपयोग दर्द को कम करने के लिए प्रभावी रूप से किया जाता है | 

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप लुधियाना डेंटल केयर यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

     

    यदि आप भी दांतो से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से गुज़र रहे है या फिर दांतों को सफ़ेद करवाने के लिए  बायोलेस लेज़र ट्रीटमेंट करवानां चाहते है तो इसके लिए आज ही लुधियाना डेंटल केयर नामक वेबसाइट पर जाएं और पानी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों प्रोस्थोडोंटिस्ट और इम्प्लांटोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट्स है जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है |