जानिए दांत के ऊपर दांत चढ़ने के क्या कारण है !

    Enquiry Form

    Tooth with dental mirror for oral health care, dental checkup, and treatment at Ludhiana Dental Centre.

    दांत मानव शरीर में एक ऐसी चीज है, जिसका अगर अच्छे से ध्यान न रखा जाए तो उसको किसी भी समय किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, तो ऐसे ही एक समस्या की अगर बात करें, तो वो है व्यक्ति के दांत के ऊपर दांत का चढ़ना। तो आज के लेख में हम इसी के बारे में जानेगे की आखिर ये समस्या क्यों होती है और क्या इस तरह की समस्या का कोई इलाज है या नहीं, तो शुरुआत करते है आर्टिकल की ;

    तालु में टकरार है दांत के ऊपर दांत चढ़ने की वजह !

    • कुछ बच्चों में नीचे के दांत ऊपर तालु से टकराते है, जिससे आगे चलकर मसूड़े खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। मसूड़े खराब होने से दांत कमजोर होने लगते है और हिल-हिल कर गिर जाते है। इसी तरह दांत के ऊपर दांत आने की समस्या भी होती है। 
    • इसमें होता यह है कि दूध के दांत टूटते नहीं है और उसके ऊपर ही नया पक्का दांत आ जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि लोग मानते है कि दूध का दांत एक न एक दिन अपने आप ही गिर जाएगा, लेकिन जब वह नहीं टूटता है तो नया दांत अपने लिए जगह बनाकर दूध के दांत के ऊपर ही मसूड़ों पर आने लगता है। 
    • जिन लोगों में दूध का दांत गिरा नहीं है और नया दांत आ रहा है तो उन्हें किसी दंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि दूध के दांत को निकालकर नए दांत के लिए जगह बनाई जा सकती है। दांतों में समस्या होने पर मसूड़े और जबड़े दोनों खराब हो सकते है।
    See also  How To Keep Your Teeth In Good Condition That They Last A Lifetime?

    अगर आप दांतों से जुडी किसी भी तरह की समस्या से निजात पाना चाहते है, तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का चयन करना चाहिए।

    टूथब्रश को टॉयलेट से रखें काफी दूर !

    • लुधियाना में सबसे अच्छे डेंटिस्ट का कहना है कि टूथब्रश टॉयलेट से छह फीट की दूरी पर होना चाहिए, अगर दांतों को बचाना है तो। वहीं कुछ लोगों की आदत होती है की वो टॉयलेट में ही ब्रश करते है जोकि काफी नुकसानदायक हो सकता है उनके दांतों के लिए।
    • वहीं बहुत से लोग ऐसे है जो अपना ब्रश टॉयलेट में रखते है जिससे बैक्टीरिया से संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। 
    • इसके अलावा जब हमारे द्वारा दांतों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो दांत अंदर ही अंदर से खराब होने लगते है। जिससे अचानक से दांतों में ठंडा-गरम लगना, झनझनाहट होना या मुंह से दुर्गंध आना, दांतों में दर्द, कीड़े लगना, मसूड़ों में सूजन या दर्द होना, ब्रश करते समय मसूड़ों से खून का आना या दांतों के बीच में गैप होने जैसी दिक्कतें आने लगती है। 
    • यदि समय पर इसका इलाज न किया जाए तो दांत गिर भी सकते है।
    See also  What are the different types of best dental specialists?

    बच्चों के दांतों का बचाव कैसे करें ?

    • बच्चो के दांतों का बचाव करने के लिए उन्हें डेयरी प्रोडक्ट ज्यादा दे ताकि दांत मजबूत हो सके, क्युकी दांतों में किसी भी तरह की समस्या है कैल्शियम का आभाव।
    • बच्चों को रात को सोने से पहले मीठा बिलकुल न दे, खास करके दूध में चीनी।
    • यदि डेयरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी दांतों में खराबी नज़र आए तो इसके लिए आपको डॉक्टर के सम्पर्क में आना चाहिए।

    दांतों के बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !

    अगर आपका बच्चा दांत के ऊपर दांत चढ़ने की समस्या से काफी परेशान है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना डेंटल सेंटर के अनुभवी डॉक्टर का चयन करना चाहिए। वहीं दांतों के शुरुआती समस्या को संभालना काफी आसान है, इसलिए सामान्य से भी दांतों में परेशानी नज़र आए तो इस सेंटर का चयन आपको करना चाहिए।

    See also  Significance Of Dental Health, Its Symptoms, Causes, And Treatments

    निष्कर्ष :

    अगर आपका बच्चा भी दांत के ऊपर दांत चढ़ने की समस्या से काफी परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आपको उपरोक्त बातो का खास ध्यान रखना चाहिए।